चॉकलेट कर्ल्स से सजी हॉट कॉफी
सर्द भरे इस मौसम में कहीं अदरक, तुलसी की खुशबू से महकता चाय का प्याला तो कहीं तरह-तरह की कॉफी का मजा। लीजिए आ गया न आपके मुँह में पानी। तो फिर लीजिए इस मौसम में हॉट-हॉट चॉकलेट कॉफी का लुत्फ..।
सामग्री : 2
कप दूध, 2 कप पानी, 50 ग्राम कसी हुई चॉकलेट, स्वादानुसार चीनी, 5 टी स्पून कॉफी पावडर, आधा कप फेटी हुई ताजी क्रीम, सजावट के लिए चॉकलेट कर्ल्स।