मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. भारतीय व्यंजन
Written By ND

गन्ने की पूरी

गन्ने की पूरी -
ND

सामग्री :
2 कटोरी गेहूँ का आटा, आधी कटोरी गन्ने का रस, 1 बड़ा चम्मच घी मोयन के लिए, आधी छोटी चम्मच बैकिंग पावडर, तलने के लिए तेल।

विधि :
आटे में बैकिंग पावडर मिलाकर छान लें। घी गरम करके इसमें मिला लें। फिर गन्ने के रस से आटे को गूँथ लें।

10-15 मिनट के लिए ढँककर रख दें। फिर छोटी-छोटी लोइयाँ बनाकर पूरियाँ तलें। पूरी को ताजे दही के साथ खाएँ।