गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. भारतीय व्यंजन
Written By WD

एटम बम पैटीज

एटम बम पैटीज
ND
सामग्री :
1 किलो पुराना आलू, 200 ग्राम मटर, 12 छोटे टमाटर, 3 नींबू, 1/2 कसा नारियल, 2 चम्मच धनिया पत्ती, 6-7 हरी मिर्च, 1 इंच अदरक, 1/2 चम्मच गर्म मसाला, 1 चम्मच चीनी, 3 चम्मच नमक, 1 चुटकी सोडा, 1 चम्मच अरारोट, 3/4 कप सूजी, 2 कप ब्रेड क्रम्बस, 12 किशमिश, थोड़ा तेल।

विधि :
आलू उबालकर कस लें। 2 चम्मच नमक, 2 नींबू का रस व अरारोट मिला दें। टमाटर का ऊपर से मुँह खोलकर गूदा ऐसे निकालें कि टमाटर टूटे नहीं। अदरक, हरी मिर्च पीस लें। मटर मोटा पीस लें। कड़ाही में 2 चम्मच तेल गर्म कर मटर भूनें तथा 1 चम्मच नमक, सोडा डालें। 5 मिनट बाद पीसी अदरक, मिर्च, चीनी, 1 नींबू का रस, गर्म मसाला, धनिया पत्ती, नारियल डालकर, मिलाकर उतारें।

टमाटरों में मटर मसाला भरकर एक-एक किशमिश देकर ढक्कन लगा दें। हाथ से आलू की 12 पूड़ी बनाकर 1-1 टमाटर को इससे लपेट कर पैटीज में बना लें। सूजी में पानी मिलाकर पकौड़ी-सा घोल बनाएँ। इसमें पैटीज डूबोकर ब्रेड क्रम्बस में लपेटें फिर दोबारा सूजी में डुबोकर ब्रेड क्रम्बस में लपेट कर तेल में तेज आँच पर तलें। पैटीज को हरी चटनी या टोमॅटो सॉस के साथ खाएँ।