- लाइफ स्टाइल
» - व्यंजन
» - भारतीय व्यंजन
अंगूर की ठंडाई
सामग्री : 500
ग्राम अंगूर, 1 कप दूध, 50 ग्राम खसखस दाना, 10-12 बादाम, 10 ग्राम मोटी सौंफ, 5 ग्राम कालीमिर्च, एक चम्मच इलायची दाना, 4 टेबल स्पून शक्कर, थोड़ी-सी देशी गुलाब की पत्तियाँ।विधि : खसखस दाना, सौंफ, कालीमिर्च, इलायची दाना, गुलाब की पत्तियाँ पानी में 3-4 घंटे के लिए भिगो दें। बादाम को अलग से भिगोएँ। भीगने पर बादाम का छिल्का उतारें और सारी सामग्री को महीन पीस लें। दूध और चीनी को मिलाकर रख लें। पिसे पेस्ट को नेट या किसी महीन कपड़े पर रखें। पानी, दूध व शक्कर की सहायता से 2-3 बार छान लें। अंगूर का रस निकालकर छनी ठंडाई में मिलाएँ। फ्रिज में रखकर ठंडा करें या आइस क्यूब डालकर सर्व करें।