गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. भारतीय व्यंजन
  4. Lemon Ice Tea Recipe
Written By

Lemon Ice Tea : घर में कैसे बनाएं लेमन आइस टी, जानिए सरल रेसिपी

Lemon Ice Tea : घर में कैसे बनाएं लेमन आइस टी, जानिए सरल रेसिपी - Lemon Ice Tea Recipe
- शुचि कर्णिक
 
सामग्री : 
2 कप पानी, 4 चम्मच या ऐच्छिक शकर, 1 नींबू, 1 दो इंच का लेमन ग्रास की प‍त्त‍ी का टुकड़ा, सामान्यत: प्रयुक्त कोई भी चाय पत्ती (बड़ी)। इसमें चाय पत्ती की डस्ट का प्रयोग अच्छा स्वाद नहीं देता। 
 
4 लोगों के लिए।
 
विधि : 
सबसे पहले चाय के बर्तन में पानी रखकर उबालें, लेमन ग्रास और शकर डालें और एक उबाली लें। अब आवश्यकतानुसार चाय पत्ती डालकर गैस बंद कर दें।
 
चाय के बर्तन को 2 मिनट ढंक कर रखें, अब इसमें नींबू निचोड़ दें। और एक अन्य बर्तन में छानकर फ्रीज में खूब ठंडा होने तक रखें। सर्व करते समय ग्लास में भी सर्व कर सकते हैं। आइस क्यूब डालें और सेहतमंद लेमन आइस टी पेश करें। 

ये भी पढ़ें
Ambedkar Jayanti 2023: जानिए बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर के अनमोल विचार