• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. चर्चित चेहरे
  6. खाँटी बिहारी हैं शेखर सुमन
Written By WD

खाँटी बिहारी हैं शेखर सुमन

शेखर सुमन
अपने टीवी सीरियल पोल खोल में राजनेताओं की पोल खोलते रहे शेखर सुमन पटना साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और वे भाजपा के अपने राजनीतिक विरोधी शत्रुघ्न सिन्‍हा की छवि से तनिक भी परेशान नहीं हैं। उनका मानना है कि वे खुद खाँट‍ी बिहारी आदमी हैं।

फिल्‍मों के बाद पॉल एल्बम और टीवी पर शोज के लिए चर्चिच शेखर सुमन अपनी सिक्स पैक बॉडी के लिए भी चर्चित रहे हैं। हालाँकि वे मुंबई में राज ठाकरे के बिहार, यूपी के लोगों के अभियान के खिलाफ चुप ही रहे लेकिन पटना में पहुँचते ही उन्होंने राज ठाकरे को पटना में आकर अपनी ताकत दिखाने की चुनौती दी है।

करीब तीस फिल्मों में अभिनय कर चुके शेखर सुमन 14 जून 1960 को पटना में पैदा हुए थे हालाँकि उनकी जन्म तिथि को लेकर विवाद है।