गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  4. poor performance by Indian top order batter against Australia in WTC final
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 जून 2023 (13:53 IST)

Australia के सामने नौसिखिये की तरह ढेर हुए हज़ारो रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

Australia के सामने नौसिखिये की तरह ढेर हुए हज़ारो रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज - poor performance by Indian top order batter against Australia in WTC final
India और Australia के बीच चल रहे WTC Final (World Test Championship Final) में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठ खड़े आएं है। Rohit Sharma ने ओवल के इस ग्राउंड में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी थी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के इस निर्णय का सम्मान कर स्कोर बोर्ड पर अपनी पहली पारी में 469 रन लगाए। इस स्कोर को देख भारतीय दर्शको की आशाएं थोड़ी डगमगाने लगी लेकिन उन्हें भरोसा था अपने बल्लेबाजों पर जिनमे से गिल को छोड़ कर लगभग सभी को सालों का टेस्ट क्रिकेट में अनुभव है लेकिन उन बल्लेबाजों ने भी भारत की पारी में भारतीय फेन्स की आशाओं पर पानी फेर दिया। Rohit Sharma, Virat Kohli और Pujara जैसे बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ढेर होकर रह गए। 
 
 
इस तरह ढेर हुए भारतीय बल्लेबाज :
पारी की शुरुआत आक्रमक शैली से की गई थी लेकिन कुछ देर बाद कप्तान ने कप्तान को अपने जाल में फसा कर पवैलियन की और वापस भेजा। भारतीय कप्तान Rohit Sharma (15) को पैट कमिंस ने एक सीधी गेंद पर LBW आउट कर दिया। Shubman Gill (13) ने ऑफ स्टंप के बाहर जा रही गेंद को छोड़ना चाहा लेकिन वह अंदर की ओर स्विंग होकर विकेट से जा लगी। 
 
दूसरा सत्र खत्म होने पर Virat Kohli चार रन बनाकर जबकि Cheteshwar Pujara तीन रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे। लेकिन चाय के बाद भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। 14 रनों पर Cameron Green ने चेतेश्वर पुजारा को लगभग उस ही अंदाज में बोल्ड आउट कर दिया जैसे गिल को Boland  ने किया था। 
 
उमीदें अब थी विराट कोहली से लेकिन Mitchell Starc की एक शानदार डिलीवरी पर विराट (14) भी आउट हो गए। अजिंक्या रहाणे और जडेजा ने एक अच्छी साझेदारी बनाने की कोशिश की लेकिन दिन के खेल के ख़त्म होते होते नेथन लॉयन ने ज ड़ेजा को 48 रनों पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी राहत दी। फिलहाल क्रीज पर इंडिया के 151-5 स्कोर के साथ 29 रनों पर अजिंक्य रहाणे और 5 रनों पर केएस भरत खेल रहे हैं लेकिन ऐसे बल्लेबाजी पतन में सवाल यह खड़ा होता है कि जो बल्लेबाज सालों से इस फॉर्मेट को खेलते आ रहे हैं क्या वह बल्लेबाजी करते वक़्त गेंद के प्रति और थोड़ा सावधान होकर नहीं खेल सकते थे। 
 
भारतीय क्रिकेट फेन्स अपने बल्लेबाजों से बेहद नाखुश दिखाई दिए और उन्होंने लगभग जीत की उम्मीद भी छोड़ दी है। मैच की नज़र से देखा जाए तो अभी भी मैच जीतना असंभव नहीं लेकिन इसके लिए इंडिया को पहले Follow On से बचना होगा। 
ये भी पढ़ें
WTC Final में 5 विकेट गंवा कर हुई मिट्टी पलीद, सिर्फ जड़ेजा दिखा पाए दिलेरी