कप्तान पैट कमिंस की 2 नो बॉल ने ऑस्ट्रेलिया से वापस छीने 2 अहम विकेट
Australia ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन उनकी 2 No Balls नो बॉल के कारण उनकी टीम को 100 रनों से ज्यादा का हर्जाना भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चुकाना पड़ गया है।
गुरुवार को पैट कमिंस ने अजिंक्य रहाणे को 17 के स्कोर पर पगबाधा कर ही दिया था कि भारतीय बल्लेबाज ने रिव्यू की मांग की। अजिंक्य रहाणे के खिलाफ यह गेंद नो बॉल निकली क्योंकि पैट कमिंस के पैर क्रीज के आगे रहा।
वहीं शुक्रवार के दिन पैट कमिंस ने शार्दुल ठाकुर को पगबाधा आउट किया लेकिन रिव्यू में फिर एक बार गेंद नो बॉल करार दी गई। इसके अलावा 2 और कैच छोड़ने के कारण भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह सत्र राहत भरा रहा और क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि नो बॉल पर छीने हुए विकटों पर क्रिकेट फैंस ने खासी चर्चा की।
भारत ने 6 विकेट पर 260 रन बनाये
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के तीसरे दिन शुक्रवार को चाय तक पहली पारी में छह विकेट पर 260 रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए है।
चाय के समय अजिंक्य रहाणे 89 जबकि शारदुल ठाकुर 36 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 108 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।टीम ने इस सत्र में सिर्फ श्रीकर भरत (पांच रन) का विकेट गंवाया।भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 209 रन से पीछे है।