शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. महिला टी-20 विश्व कप
  4. India restricts Windies to a paltry score in T20 World Cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (19:37 IST)

100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनी दीप्ति शर्मा

100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनी दीप्ति शर्मा - India restricts Windies to a paltry score in T20 World Cup
केप टाउन:दीप्ति शर्मा महिला टी20 विश्व कप 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रुप-बी मैच के दौरान बुधवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गयीं।
 
दीप्ति ने अपने 100वें विकेट के रूप में एफी फ्लेचर को आउट किया, जबकि इस मुकाबले में उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन सफलताएं हासिल कीं। दीप्ति ने भारत के लिये अब तक खेले गये 89 टी20 मैचों में 19.07 की औसत से विकेट लिये हैं। दीप्ति के बाद युज़वेंद्र चहल (91) सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
 
भारत की महिला टीम में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दीप्ति के बाद पूनम यादव (98), राधा यादव (67), राजेश्वरी गायकवाड़ (58), झूलन गोस्वामी (56) और एकता बिष्ट (53) का नाम आता है।
 
विकेटों का सैकड़ा उपलब्धि है लेकिन मेरा ध्यान टीम के परिणाम पर: दीप्ति
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप मैच में बुधवार को इस प्रारूप में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं दीप्ति शर्मा ने कहा कि उनका ध्यान किसी व्यक्तिगत उपलब्धि से ज्यादा टीम के परिणाम पर होता है।
 
चार ओवर में 15 रन पर तीन विकेट झटक कर भारत की जीत की नींव तैयार करने वाली दीप्ति शर्मा ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिलने के बाद कहा, ‘‘ यह (टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट) एक मील का पत्थर जरूर है । यह मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि है। मेरा ध्यान मेरा ध्यान मैच के परिणाम और टीम के प्रदर्शन पर रहता है। ’’
 
दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी के बाद ऋचा घोष (नाबाद 44) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (33) के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी से भारत ने  ग्रुप बी के मैच में वेस्टइंडीज को 11 गेंद शेष रहते छह विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
 
दीप्ति ने कहा, ‘‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। हमने टीम की बैठक में जो चर्चा की उसी मुताबिक योजना बनाकर गेंदबाजी की। मैं परिणाम से खुश हूं।’’
 
इस हरफनमौला ने कहा, ‘‘इस पिच पर गेंद स्पिन हो रही थी इससे मुझे काफी मदद मिली। मैं स्टंप के सामने गेंदबाजी करने पर ध्यान दे रही थी।’’
 
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने भी दीप्ति की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘हमने टीम बैठक में दीप्ति की गेंदबाजी को लेकर चर्चा की । वह पिछले मैच के प्रदर्शन से संतुष्ठ नहीं थी। गेंदबाजी कोच की मदद से उसे आज अच्छा परिणाम मिला।’
 
दीप्ति की शानदार गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज को छह विकेट पर 118 रन पर रोका
 
हरफनमौला दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी से भारत ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के मैच में बुधवार को यहां वेस्टइंडीज को छह विकेट पर 118 रन पर रोक दिया।
 
स्टेफनी टेलर (42 रन) और शेमैन कैंपबेल (30 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर मैच में वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था लेकिन दीप्ति ने एक ही ओवर में दोनों को चलता कर भारत की वापसी करा दी। उन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर तीन सफलता हासिल की।भारत के लिए रेणुका सिंह (चार ओवर में 22 रन) और पूजा वस्त्राकर (चार ओवर में 21 रन) ने भी एक-एक विकेट लिये।
 
वेस्टइंडीज का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही पूजा वस्त्राकर ने ऋचा घोष के हाथों कैच कराकर कप्तान हेली मैथ्यूज की दो रन की पारी को खत्म किया।इस सफलता के बाद भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया।कैंपबेल और टेलर ने पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आयी राजेश्वरी गायकवाड़ के खिलाफ चौका जड़ दबाव को कुछ कम किया।
 
पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 29 रन था।टेलर ने इसके बाद रन गति को बढ़ाने का जिम्मा उठाते हुए आठवें से 12वें ओवर तक हर ओवर में एक-एक चौका जड़ा। इस बीच 11वें ओवर में दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।अब तक धीमी बल्लेबाजी कर रही कैंपबेल ने 13वें ओवर में पूजा की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा।
 
 
मैच के 14वें ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंद एक बार फिर दीप्ति को थमाई और इस गेंदबाज ने चार गेंद के अंदर कैंपबेल और टेलर को चलता कर टीम की वापसी करायी। टेलर ने 40 गेंद की अपनी पारी में छह जबकि कैंपबेल ने 36 गेंद की पारी में तीन चौके लगाये।कैंपबेल के रिवर्स स्वीप पर स्मृति मंधाना ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका तो वहीं टेलर पगबाधा हुई।
 
स्मृति ने अगले ओवर में शिनेल हेनरी (दो रन) को रन आउट किया जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 77 रन से चार विकेट पर 79 रन हो गया।दीप्ति ने राजेश्वरी की गेंद पर 16वें ओवर में शडीन नेशन का कैच टपका दिया। इस बल्लेबाज ने अगले ओवर में देविका वैद्य के खिलाफ दो चौके जड़ टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।
 
रेणुका ने 19वें ओवर में अपने कोटे की आखिरी गेंद पर शकीबा गजनबी (15 रन) को आउट किया तो वहीं दीप्ति ने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन दिये और एफी फ्लेचर (शून्य) का विकेट चटकाया।नेशन 18 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रही।