शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. महिला टी-20 विश्व कप
  4. West indies won the toss and elected to bat first against India
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (18:29 IST)

T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी

T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी - West indies won the toss and elected to bat first against India
वेस्ट इंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज़ ने भारत के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप 2023 के ग्रुप-बी मुकाबले में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।मैथ्यूज़ ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिछला मैच बहुत बुरा नहीं गया था। भारत एक मजबूत टीम है। हम अपने ब्रांड की क्रिकेट खेलकर उनसे बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।”
 
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “हम आज बल्लेबाजी करना चाहते थे। आखिरी मैच हमने लक्ष्य का पीछा किया। पिछले मैच की तुलना में आज विकेट थोड़ा बेहतर दिख रहा है। स्मृति और देविका वापस आ गये हैं। हम उन्हें जानते हैं। हमने टूर्नामेंट से पहले कुछ मैच खेले। (नीलामी के बारे में पूछे जाने पर) वह हम सभी के लिये बड़ा दिन था।”
भारतीय एकादश : स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।

वेस्ट इंडीज एकादश : हेली मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, रशादा विलियम्स (विकेटकीपर), करिश्मा रामहरैक, शकीरा सेलमैन।
ये भी पढ़ें
'स्पिनर को भेजो', फॉर्म में आने के लिए पसीना बहा रहे हैं कोहली, खुरदुरी पिच पर किया अभ्यास