गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
  6. शहद के मीठे गुण 4
Written By ND

शहद के मीठे गुण 4

शहद
ND
पेट दर्द और दाँत दर्द में भी शहद और दालचीनी का योग लाभकारी सिद्ध होता है। एक छोटा चम्मच दालचीनी पावडर और चाय के पाँच चम्मच के बराबर शहद मिलाकर बना पेस्ट दुखते दाँतों पर मलने से आराम मिलता है। दिन में तीन बार ऐसा करने से दर्द ठीक हो जाता है।

बाल गिर रहे हों तो गुनगुने जैतून के तेल में एक बड़ा चम्मच शहद और एक चाय का चम्मच दालचीनी पेस्ट नहाने से पहले सिर पर लगाकर लगभग 15 मिनट तक रखें। फिर सिर धो लें। फायदा होगा।