प्याज के घरेलू उपयोग
सेहत डेस्क
* प्याज के रस का नाभि पर लेप करने से पतले दस्त में लाभ होता है।* अपच की शिकायत होने पर प्याज के रस में थोड़ा सा नमक मिलाकर सेवन करें। * सफेद प्याज के रस में शहद मिलाकर सेवन करना दमा रोग में बहुत लाभदायक है। * प्याज के रस में शहद मिलाकर सेवन करने से शरीर में खून की कमी दूर होती है। * यदि गठिया का दर्द सताए तो प्याज के रस की मालिश करें। * उच्च रक्तचाप के रोगियों को कच्चे प्याज का सेवन अवश्य करना चाहिए, क्योंकि यह रक्तचाप कम करता है।* उल्टियाँ हो रही हों या जी मिचला रहा हो, तो प्याज के टुकड़े में नमक लगाकर खाने से राहत मिलती है। * जिन्हें मानसिक तनाव बना रहता हो, उन्हें प्याज का सेवन करना चाहिए, क्योंकि प्याज में मौजूद एक विशेष रसायन मानसिक तनाव कम करने में सहायक है।* यदि दाँत का दर्द है, तो उसके नीचे प्याज का एक छोटा टुकड़ा दबा लीजिए, आराम मिलेगा। * प्याज के सेवन से आँखों की ज्योति बढ़ती है।