शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
  6. शहद के मीठे गुण 1
Written By ND

शहद के मीठे गुण 1

सेहत
ND
जोड़ों के दर्द के लिए दो भाग गुनगुने पानी में एक छोटा चम्मच दालचीनी का चूर्ण मिलाकर पेस्ट बना लें और दर्द वाले हिस्से पर धीरे-धीरे मलें। दो से तीन मिनट में दर्द दूर हो जाएगा। आर्थराइटिस के मरीज को हर दिन सुबह और रात को एक कप गर्म पानी में दो चम्मच शहद और एक छोटा चम्मच दालचीनी चूर्ण लेने से लाभ मिल सकता है।

दालचीनी और शहद का योग पेट रोगों में भी लाभकारी है। पेट यदि गड़बड़ है तो इसके लेने से पेट दर्द ठीक हो जाता है और पेट के छाले भी खत्म हो जाते हैं।खाने से पहले दो चम्मच शहद पर थोड़ा-सा दालचीनी पावडर बुरककर चाटने से एसिडिटी में राहत मिलती है और खाना अच्छे से पचता है।