• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By ND

सर्दियों में ऐसे बचाएँ बि‍जली

वामा
ND
सर्दियों में लोगों का आरामदायक चीजें ज्यादा पसंद आती हैं जो एक बटन दबाते ही शुरू हो जाए जिससे उनका घर या कमरा गर्म रह सके। ऐसी मशीनें घर तो गर्म करती हैं और आराम भी देती हैं लेकिन इस काम के लिए इनमें बहुत ऊर्जा लगती है। इसीलिए ऐसी मशीनें चाहे गर्मी हो या सर्दी, दोनों में ही जेबें खाली कर देती हैं क्योंकि इनसे बिल बहुत तगड़े आते हैं।

अगर हम चाहें तो छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर ऊर्जा भी बचा सकते हैं और बिजली के बिल पर भी काबू पा सकते हैं। सर्दियाँ शुरू होते ही अपने खिड़की-दरवाजे का ठीक से निरीक्षण कर लें और अगर कोई काँच या कोई हिस्सा टूटा या चटका हुआ हो तो बदलवा लें जिससे बाहर की ठंडी हवा अंदर न आ सके।

इसके लिए आप छोटी- छोटी चीजें जैसे सेलोटेप, कार्डबोर्ड ऐसी हल्की-फुल्की चीजों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आपके घर में दिन के समय जिस एरिया में धूप आती है उस समय उधर की खिड़की या दरवाजे खोल दें जिससे घर गर्म रह सके।