• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

जब घर में बनवाएँ सीढ़ियाँ

वास्तु
NDND
वास्तु के अनुसार मकान में सीढ़ी या सोपान पूर्या दक्षिण दिशा में होना चाहिए। यह अत्यंत शुभ होता है

अगर सीढ़ियाँ मकान के पार्श्व में दक्षिणी व पश्चिमी भाग की दायीं ओर हो, तो उत्तम हैं।

अगर आप मकान में घुमावदार सीढ़ियाँ बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए यह जान लेना आवश्यक है कि सीढ़ियों का घुमाव सदैव पूर्व से दक्षिण, दक्षिण से पश्चिम, पश्चिम से उत्तर और उत्तर से पूर्व की ओर रखें।

चढ़ते समय सीढ़ियाँ हमेशा बायें से दायीं ओर मुड़नी चाहिए।

एक और बात, सीढ़ियों की संख्या हमेशा विषम होनी चाहिए।

एक सामान्य फार्मूला है- सीढ़ियों की संख्या को 3 से विभाजित करें तथा शेष 2 रखें- अर्थात्‌5, 11, 17, 23, 29 आदि की संख्या में हों।

वास्तु शास्त्र में भवन में सीढ़ियाँ वास्तु के अनुसार सही नहीं हो, तो उन्हें तोड़ने की जरूरत नहीं है

बस आपको वास्तु दोष दूर करने के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में एक कमरा बनवाना चाहिए। यदि सीढ़ियाँ उत्तर-पूर्व दिशा में बनी हों, तो।