रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
  6. घर में खिड़कियाँ व रोशनदान
Written By WD

घर में खिड़कियाँ व रोशनदान

वास्तु
ND
ND
घर में खिड़कियाँ तथा रोशनदानों के निर्माण का प्रमुख उद्देश्य घर में शुद्ध वायु का आगमन है। खिड़कियाँ तथा रोशनदानों का निर्माण सदैव दरवाजे के पास ही करें। दरवाजे के सामने या बराबर में खिड़कियाँ होने से चुंबकीय चक्र पूर्ण हो जाता है, जिससे भवन में सुख-शांति का वास होता है।

खिड़की तथा रोशनदानों के निर्माण के लिए पूर्व, पश्चिम तथा उत्तर दिशा श्रेष्ठ एक शुभ फलदायक होती है।

वायु प्रदूषण से बचाव के लिए घरों में शुद्ध वायु जिन दिशाओं से प्रवेश करे उनके विपरीत दिशाओं में एक्जॉस्ट फैन लगवाएँ।