• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

ऐसा हो मकान या दुकान के लिए भूखंड

वास्तु
NDND
यदि आप मकान, दुकान या विभिन्उद्देश्यों को ध्यान में रखकर भूखंड खरीदनतथा उस पर भवन निर्माण की योजनबना रहे हैं, तो निम्नलिखित तथ्यों कध्यान में जरूर रखें, इससे आप हमेशलाभ में रहेंगे।

1. भूखण्ड की पूर्व-उत्तर दिशा की भूमि ढलानदार होने और दक्षिण-पश्चिम दिशमें पहाड़ या ऊँची चट्टाने होने को शुभ माना गया है।

2. मकान बनाते समय पूर्व दिशा मेसर्वाधिक खुला, उत्तर दिशा में उससकम खुला, दक्षिण-पश्चिम में न कबराबर खाली स्थान छोड़ना चाहिए

3. भवन निर्माण के लायक भूखण्ड हैं- वायव्य कोण में उत्तर या पश्चिम दिशा मेघटा हुआ आग्नेय कोण में पूर्व या दक्षिया पूर्व दोनों दिशाओं में घटा हुआ भूखण्डईशान कोण में उत्तर या पूर्व या उत्तर-पूर्दोनों दिशाओं में घटा हुआ भूखण्ड होनपर उस भूखण्ड में भवन निर्माण न करें।

4. मकान के मुख्य द्वार के सम्मुख ब्रह्मा, विष्णु, महेश, सूर्य व दुर्गा का मन्दिर नहीहोना चाहिए। यदि मकान के सामने यपीछे मंदिर है, तो उसकी छाया मकाया भूखण्ड पर नहीं पड़े, इस बात कसुनिश्चित किया जाना चाहिए।

5. अगर आउस भूखण्ड में निवास कर रहे हैं, उसी तरह मकान के सामने या भूखण्के आस-पास चट्टान, बिजली का खंभा, गड्ढ़ा-कीचड़, तालाब, नदी-नाले नहीहों और न ही मकान कपीछे जैन मंदिर हो। कुल मिलाककह सकते हैं कि मकान की ऊँचाई सदोगुनी दूरी तक भूखण्ड के आसपास यसामने धार्मिक स्थल की मौजूदगी सबचें

6. दक्षिण, दक्षिण-पूर्व दिशकी ओर या पूर्व व दक्षिण दोनों ओआग्नेय कोण में विस्तार वाले भूखण्ड मेभवन-निर्माण भूलकर भी न करें

7. भवन-निर्माण संबंधी कार्यों में वास्तपूजा न भूलें। अन्यथा आप अनेक प्रकाकी मुसीबतों का सामना करने के लिविवश हो सकते हैं