मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

हीथ लैजर : अपनी मौत के कारण खुद थे

हीथ लैजर : अपनी मौत के कारण खुद थे -
ऑस्कर पुरस्कार विजेता हीथ लैजर के पिता का कहना है कि उनका बेटा अपनी मौत का जिम्मेदार खुद था। हीथ की पिछले साल जनवरी में 28 वर्ष की उम्र में दवाइयों की अधिकता के कारण मौत हो गई थी।

हीथ के पिता किम ने कहा कि उनका बेटा उन दवाइयों के प्रति ‘जिम्मेदार’ नहीं था, जो वह ले रहा था। माना जा रहा है कि मौत के समय हीथ तीन डॉक्टरों द्वारा बताई दवाइयाँ एक साथ ले रहे थे।

किम ने कहा कि वे माइकल जैक्सन की संदिग्ध तौर पर दवाओं के कारण असामयिक मौत की खबर से स्तब्ध हैं और इसने उन्हें अपने बेटे की मौत की याद दिला दी है।

(भाषा)