• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

लंदन वापस लौटना चाहती है मैडोना

लंदन वापस लौटना चाहती है मैडोना -
PR

पॉप मलिका मैडोना एक बार फिर से लंदन वाले अपने घर रहने के लिए आ सकती हैं। लेकिन यह तभी संभव है जब उन्हें वहाँ का रिहायशी वीजा मिल जाए।

डेली मेल की खबरों के मुताबिक हॉलीवुड की 52 वर्षीय ‘क्वीन ऑफ पॉप’ ने वर्ष 2008 में अपने फिल्ममेकर पति गाय रिची के साथ तलाक के बाद लंदन छोड़ दिया था और न्यूयार्क चली गई थी। उन्होंने कहा था कि वह यहाँ दोबारा वापस नहीं लौटना चाहेंगी लेकिन ऐसा लगता है कि अब उनका मन बदल गया है।

मैडोना के एक करीबी ने बताया ‘तलाक के बाद मैडोना अमेरिका चली गई थी लेकिन उसका दिल इंग्लैड में ही बसता है। वह जानबूझ कर ऐसी कामों में ध्यान दे रही है जिससे वह ब्रिटेन में रह सके।’ (भाषा)