• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By WD

रूपहले पर्दे पर आई थीं गागा

रूपहले पर्दे पर आई थीं गागा -
FILE
पॉप जगत और टेलीविजन स्क्रीन पर धूम मचाने वाली गायिका लेडी गागा ने काफी कम उम्र में ही सफलता का स्वाद चख लिया था। उन्होंने सबसे पहले 15 साल की उम्र में ‘सोप्रानोस’ नामक एक धारावाहिक श्रृंखला में काम कर वाहवाही बटोरी थी।

इस धारावाहिक में उन्होंने एक विद्रोही नवयुवती की भूमिका निभाई थी।

डेली मेल ऑनलाइन के मुताबिक ‘पोकरफेस’ की गायिका लेडी गागा जिनका असली नाम स्टेफनी गरमनोट्टा है, ने ‘सोप्रानोस’ की एक कड़ी ‘द टेलटेल मूजाडेल’ में अभिनय किया था। (भाषा)