• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

मोटे हुए जेम्स बांड

मोटे हुए जेम्स बांड -
‘जेम्स बांड’ फिल्मों में अपने गठीले बदन से लाखों-करोड़ों हसीनाओं को मदहोश कर चुके मशहूर हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रॉसनन के लिए शायद वे सुनहरे दिन काफी पीछे छूट गए हैं।

ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि ब्रॉसनन का पेट अब जरा बाहर झाँकता नजर आ रहा है। हालाँकि, ब्रॉसनन को देखने से तो यही लगता है कि उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है।

आयरलैंड में पैदा हुए 57 साल के ब्रॉसनन को इसी हफ्ते लॉस एंजिल्स में देखा गया। ब्रॉसनन बेहद मोटे नजर आ रहे थे।

‘डाई अनॉदर डे’ स्टार ने अपनी तोंद को छुपाने की कोई कोशिश नहीं की। वे सफेद रंग की चुस्त कमीज में नजर आ रहे थे, जिससे उनका पेट बाहर झांक रहा था।(भाषा)