• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

मम्मी के साथ डांस किया...

मम्मी के साथ डांस किया... -
पॉप गायक जस्टिन बाइबर का नाम भले ही कई सुंदरियों के साथ जोड़ा जाता रहा हो, लेकिन उन्होंने दिखा दिया है कि अपनी मम्मी से भी वे कम प्यार नहीं करते हैं।

दरअसल हुआ यह कि बाइबर अपने गिटार वादक के विवाह समारोह में शिरकत कर रहे थे। समारोह में जब डांस करने की बारी आई तो उन्होंने और किसी के साथ डांस न करके अपनी प्यारी मम्मी के साथ डांस किया।

‘‘बेबी’ हिटमेकर बाइबेर अपने गिटार वादक डैन कांटर की शादी में अपनी माँ पैटी मालेटे (32) को ले कर गए थे। मालेटे अपनी 16 वर्षीय पुत्र के करियर का खास ध्यान रखती हैं। बाइबेर अपनी माँ की इकलौती संतान हैं और जब उनका जन्म हुआ था तब मालेटे की उम्र 16 साल ही थी।(भाषा)