• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. ब्रिटेन में बसने की ख्वाहिशमंद हैं जेनिफर हडसन
Written By

ब्रिटेन में बसने की ख्वाहिशमंद हैं जेनिफर हडसन

जेनिफर हडसन
हॉलीवुड गायिका जेनिफर हडसन का कहना है कि अगर सब कुछ सही रहता है तो वह ब्रिटेन में बस सकती हैं।
 
फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक, 35 वर्षीय गायिका इन दिनों ब्रिटेन में टैलेंट शो ‘द वॉयस यूके’ की शूटिंग कर रही हैं और यहां लंबे तक बसने के बारे में सोच रही हैं। उनका और उनके मंगेतर डेविड ओटुंगा का चार साल का बेटा डेविड जूनियर भी है।
 
हडसन ने कहा, ‘‘हां, मुझे यहां बहुत अच्छा लगता है। यहां काफी शांति है और हर कोई बहुत प्यारा है।’’(भाषा) 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस 10 विजेता मनवीर गुर्जर इनामी रकम आधी 'बीइंग ह्यूमन' को देंगे