• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

जूलिया रॉबर्ट्स को अपने अभिनय पर भरोसा

जूलिया रॉबर्ट्स को अपने अभिनय पर भरोसा -
हॉलीवुड की सुपरस्टार जूलिया रॉबर्ट्स ने ‘ईट प्रे लव’ की लेखिका लिज गिलबर्ट की किताब पर बनने वाली फिल्म में लिज की ही भूमिका निभाई है, लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले उन्होंले गिलबर्ट से मिलने से मना कर दिया था।

अपने अभिनय में जान डालने के लिए रॉबर्टस (42) ने फिल्म शुरू होने से पहले गिलबर्ट से मिलने से इसलिए इनकार कर दिया था, क्योंकि वे नहीं चाहती थीं कि गिलबर्ट के व्यक्तित्व का उन पर प्रभाव पड़े और इसका असर उनके अभिनय पर हो।

फिल्म के निर्देशक रेयान मर्फी चाहते थे कि रॉबर्ट्स फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले लिज से मिलें, लेकिन रॉबर्टस की नजर में यह महत्वपूर्ण था कि वे इस पात्र को फिल्म में अपनी तरह से निभाएँ न कि लिज गिलबर्ट की नकल करें।(भाषा)