• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

ग्लोरिया स्टुअर्ट का निधन

ग्लोरिया स्टुअर्ट का निधन -
1930 के दशक की हॉलीवुड अभिनेत्री और छह दशक बाद ‘टाइटेनिक’ में अपने किरदार के लिये ऑस्कर के लिये नामांकित हुईं ग्लोरिया स्टुअर्ट का निधन हो गया। वे 100 वर्ष की थीं।

ग्लोरिया ने फिल्म ‘टाइटेनिक’ में जहाज हादसे में जीवित बची एकमात्र महिला का किरदार अदा किया था। इस किरदार को बतौर युवा महिला केट विंसलेट ने अदा किया था।

उनके पौत्र बेंजामिन स्टुअर्ट थॉमसन ने कहा कि ग्लोरिया की कल रात उनके लॉस एंजिल्स स्थित आवास में नींद के दौरान ही मृत्यु हो गई।(भाषा)