गानों के लीक होने से नाराज केन्ये
हॉलीवुड के मशहूर रैप सिंगर केन्ये वेस्ट माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ पर अपने नए गानों के लीक हो जाने से इन दिनों खासे नाराज चल रहे हैं।अपने मुरीदों से हर शुक्रवार एक नया गाना अपलोड करने का वादा कर चुके केन्ये ने अब कोई और गाना रिलीज करने से मना कर दिया है।गाने लीक होने की बात पता चलने पर केन्ये ने ‘ट्विटर’ पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा ‘‘एक हैकर ने सब बर्बाद कर दिया।’’(भाषा)