• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

गर्भवती पेनेलोप क्रूज की परेशानी

गर्भवती पेनेलोप क्रूज की परेशानी -
‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ की अगली सीरिज में पेनेलोप क्रूज अपनी मनमोहक अदा से जहाज के कप्तान जैक स्पैरो को लुभाती नजर आएँगी, लेकिन गर्भवती पेनेलोप को फिल्मांकन के दौरान चुस्त परिधान पहनने में मुश्किलें आ रही है। वे इन कपड़ों में खुद को असहज भी महसूस कर रही हैं। पेनेलोप पाँच महीने की गर्भवती हैं। यह उनका पहला बच्चा होगा।

एक सूत्र ने बताया कि गर्भवती पेनेलोप के शरीरिक बदलाव को देखते हुए फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों के लिए उनके लिए कपड़े तैयार करना एक चुनौती बन गई है। सूत्र के मुताबिक जब उन्होंने गर्मियों में हवाई में शूटिंग शुरु की थी उस समय सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन अब उनके उभरे हुए पेट को फिल्मांकन के दौरान छिपाना आसान नहीं है।(भाषा)