रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां पर हाल ही में उनके एक प्रशंसक की गर्लफ्रेंड ने एक मयखाना में हमला कर उन पर शराब फेंक दी।
यह घटना न्यूयॉर्क में हुई जहाँ जूलियट सपर क्लब में 29 साल की सुंदरी अपने नए रियलिटी शो ‘किम एंड कर्टनी टेक न्यूयॉर्क’ को फिल्मा रही थी।
करदाशियाँ ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘मैं मस्ती के लिए बार में गई। नशे में झूमता एक प्रशंसक मेरे पास आया और मेरे साथ तस्वीर खिंचाने का आग्रह किया। मैं मान गईं, लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड को यह नागवार गुजरा।’’
करदाशियाँ के दोस्त इस घटना से सकते में आ गए, लेकिन स्टार ने साफ किया कि उन्हें कुछ भी नहीं हुआ।(भाषा)