• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

एंजेलिना के बच्चे हंगरी के स्कूल में

एंजेलिना के बच्चे हंगरी के स्कूल में -
ब्रैड पिट अमेरिका में फिल्मों की शूटिंग करने में लगे हैं वहीं उनकी पार्टनर एंजेलिना जोली यूरोपीय देश हंगरी में अपनी फिल्म का निर्देशन कर रही हैं। उन्होंने अपने छह बच्चों का दाखिला वहीं के एक स्कूल में करा दिया है।

35 साल की अदाकारा पहली बार निर्देशन में हाथ आजमा रही हैं। हंगरी में उनकी फिल्म की शूटिंग हो रही है और बच्चों को वह अपने साथ ले गईं हैं।

आठ साल के मैडोकस और पैक्स को एक अभिजात्य प्राथमिक स्कूल में जबकि पाँच साल की जहारा और चार साल के शिलोह को किंडरगार्डेन में दाखिल कराया गया है।(भाषा)