रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. Cannes Film Festival 2017

कान फिल्म फेस्टिवल : ऐश्वर्या बनाम शबाना

कान फिल्म फेस्टिवल : ऐश्वर्या बनाम शबाना - Cannes Film Festival 2017
कान फिल्म फेस्टिवल से प्रज्ञा मिश्रा की रिपोर्ट ....

ऐश्वर्या राय ने कान फिल्म फेस्टिवल में कौन से दिन कौन-कौन सी ड्रेस पहनी इस बात की जानकारी भारत के सभी मीडिया आउटलेट के पास है। और शायद वह फोटो भी सभी ने देखा होगा जिसमें ऐश्वर्या की सिंड्रेला ड्रेस को 6 लोग पकड़ कर उसे सीढ़ियों पर चढ़ने में मदद कर रहे हैं। सुनने में आया है कि उस ड्रेस को बनाने में 300 घंटे लगे और 5  लोगों ने मिल कर इस ड्रेस की सिलाई की।  
 
एक तरफ ऐश्वर्या का फोटो है और दूसरी तरफ शबाना आज़मी ने 1976 का फोटो ट्विटर पर लगाया है जिसमें उनके साथ स्मिता पाटिल और श्याम बेनेगल हैं... उस साल निशांत फिल्म कम्पटीशन सेक्शन में चुनी गई थी। इस फोटो के पीछे की कहानी भी यह है कि भले ही फिल्म कम्पटीशन में थी लेकिन फिल्म की टीम के पास पैसा नहीं था। इसलिए श्याम बाबू ने सभी को तैयार करा कर पैदल ही क्रोसेट पर परेड करवा दी। जब साड़ी में लिपटी दो खूबसूरत भारतीय महिलाएं लोगों को दिखाई दी और लोगों ने उनमें दिलचस्पी दिखाई तो श्याम बेनेगल उन्हें बताते गए हमारी फिल्म है, देखने आइएगा। जब तक फिल्म शुरू होने का समय हुआ, पूरा हॉल भर चूका था 
 
उस दौर में जब पैसे की भी कमी थी, ताम झाम  तो खैर था ही नहीं। लेकिन उस दौर में बनी फिल्म इंटरनेशनल सिनेमा में अपनी जगह बना कर रखे हुए थीं। आज जब करोड़ों की फिल्म बन रही हैं। कमी जैसी चीज़ सिर्फ इंडिपेंडेंट फिल्म मेकर्स के नाम ही बची है। तो भी भारत की नाम लेवा भी कोई नहीं है। दिल को खुश रखने को ही ' आफ्टरनून क्लाउड्स' का नाम बार बार लिया जा रहा है....