गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

मिली साइरस करेंगी गर्मियों में शादी

मिली साइरस करेंगी गर्मियों में शादी -
FILE
हाल ही में सगाई कर चुकीं माइली साइरस अपने मंगेतर हेम्सवर्थ से अगली गर्मियों में शादी करना चाहती हैं।

हॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक 19 साल की इस अभिनेत्री-गायिका की सगाई हेम्सवर्थ से हो चुकी है और अब उनकी योजना है कि अगले साल 31 मई को वह शादी कर लेंगी।

एक सूत्र के मुताबिक अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है। अपनी शादी के बारे में वह हर चीज पर सोच रही हैं। मुझे पता है कि वह गर्मियों में ही अपनी शादी करना चाहती हैं। हो सकता है यह शादी पानी के बीच हो। (भाषा)