माइकल जैक्सन अमर होना चाहते थे!
माइकल जैक्सन के शोफर अल बोमैन ने कहा है कि किंग ऑफ पॉप एमजे अपना क्लोन बनावाना चाहते थे ताकि वे अमर रहें। जैक्सन ने इसके लिए अपने मित्र यूरी गेलर के साथ लॉस वेगास में मानव क्लोनिंग पर आयोजित सम्मेलन में हिस्सा भी लिया था। कार चलाने के दौरान अल ने जैक्सन और यूरी की बातचीत सुनी थी। जैक्सन ने यूरी को कहा था कि अपनी विरासत आगे बढ़ाने के लिए वे अपना क्लोन बनवाना चाहते हैं। उन्हें लग रहा था कि वे इससे हमेशा जिंदा रह सकेंगे।