शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

भिक्षुक ने बताई जोली को शादी की तिथि

भिक्षुक ने बताई जोली को शादी की तिथि -
FILE
हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली इन गर्मियों में अपने मंगेतर ब्रैड पिट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, लेकिन शादी की तिथि को लेकर जोली असमंजस में थीं, जिसमें उनकी मदद एक बौद्ध भिक्षुक ने की।

37 वर्षीय इस अभिनेत्री ने अपनी शादी की अति गुप्त तिथि का चुनाव आध्यात्मिक मदद से किया है। उन्होंने बताया कि एंजी ने अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पल का चुनाव करने के लिए बौद्ध ज्योतिषी की मदद ली।

वह अपनी छुट्टियों के चुनाव और चिकित्सकीय प्रक्रियाओं के लिए बौद्ध कैलेंडर पर विश्वास करती हैं। यहां तक कि वह अपनी फिल्मों के आरंभ की तिथि के चुनाव के लिए इसका इस्तेमाल करती हैं। उनके दोस्तों के अनुसार जोली जो भी सोचती हैं उससे पिट खुश हैं। (भाषा)