• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

ब्रिटनी का 'शो' ना बाबा ना

ब्रिटनी का ''शो'' ना बाबा ना -
WD
FILE
पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के पॉपुलर कार्यक्रम ‘ग्ली’ के एक एपीसोड को लेकर अभिभावकों ने अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है और इस कार्यक्रम को घटिया करार दिया है।

अभिभावकों ने इसके बारे में कहा है कि यह यौन भावनाओं को भड़काने वाला है।

डेली मेल ऑनलाइन के मुताबिक ब्रिटनी के ‘ग्ली’ नामक कार्यक्रम ने अपने हालिया एपिसोड ट्रिब्यूट के चलते सबसे ज्यादा टीआरपी कमाई लेकिन ‘पेरेन्ट्स टेलीविजन काउंसिल’ नामक एक दबाव समूह ने इस कार्यक्रम को इस हफ्ते का सबसे घटिया कार्यक्रम कहा है। (भाषा)