हॉलीवुड के सुपरस्टार ब्रैड पिट भले ही फिल्मों में निडर और जाँबाज हों, लेकिन वास्तविक जीवन में उन्हें अपनी पार्टनर एंजेलिना जोली से डर लगता है कि कहीं एंजेलिना उन्हें सिगरेट पीते न पकड़ लें। यही वजह है कि अदाकार छुप-छुप कर धूम्रपान करते हैं।
लाइफ एंड स्टाइल मैग्जीन के मुताबिक इंग्लोरियस बास्टर्ड’ के अभिनेता और एंजेलिना जोली छह बच्चों के साथ रहते हैं। पिट जब जेनिफर एनिस्टन के साथ विवाहित थे तभी उन्हें सिगरेट की लत लग गई।
एक सूत्र ने बताया कि ब्रैड कई सालों से सिगरेट पी रहे हैं। जेनिफर से जब उनकी शादी हुई तब से वह धूम्रपान कर रहे हैं। एंजेलिना को यह पसंद नहीं है। (भाषा)