शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

पिछला साल रहा मुश्किल वाला- पेरी

पिछला साल रहा मुश्किल वाला- पेरी -
FILE
पॉप स्टार कैटी पेरी का कहना है कि पिछले साल उन्हें मुश्किल समय का सामना करना पड़ा, जब उनके और उनके पति रसेल ब्रांड के बीच रिश्ता खत्म हो गया।

‘आई किस्ड ए गर्ल’ स्टार पेरी ने संबंध टूटने के बारे में अब तक किसी से ज्यादा चर्चा नहीं की है और वह प्रशंसकों के लिए अपनी प्रस्तुति के जरिए अपने दुख को छिपाती रही हैं।

पेरी ने कहा कि मुझे मंच से प्यार है। पिछले साल मुझे मुश्किल समय का सामना करना पड़ा, जब मुझे अलग होना पड़ा। मेरी खुद की समस्याएं हैं, न कि दर्शकों की। पेरी ने काफी दिन तक चले प्रेम-प्रसंग के बाद अक्तूबर 2010 में ब्रांड के साथ भारत में शादी की थी, लेकिन दोनों ने 14 महीने बाद अपने बीच अलगाव की घोषणा की और तलाक के लिए आवेदन कर दिया। (भाषा)