जी.आई.जो रिटेलिएशन : ट्रेलर
जी.आई.जो रिटेलिएशन वर्ष 2009 में रिलीज हुई जी.आई.जो : द राइज़ ऑफ कोबरा का सीक्वल है। यह फिल्म पहले जून 2012 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे मार्च 2013 में रिलीज किया जाएगा। 125
मिलियन डॉलर में निर्मित इस फिल्म का निर्देशन जोन एम. चू ने किया है। इस फिल्म का एक्शन जबरदस्त है और ट्रेलर फिल्म के प्रति उत्सुकता जगाता है।