• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. चार्ली थेरॉन पर ‘हुक्म’ चलाते हैं उनके बच्चे
Written By

चार्ली थेरॉन पर ‘हुक्म’ चलाते हैं उनके बच्चे

चार्ली थेरॉन
हॉलीवुड अभिनेत्री चार्ली थेरॉन का कहना है कि वह अपने बच्चों के निर्देश मानती हैं। 41 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि जब से वह मां बनी हैं तब से उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई है। उनका कहना है कि वह अब अपने काम को लेकर बहुत सावधान हो गई हैं और बच्चे से ज्यादा देर दूर नहीं रह पातीं।
 
चार्ली ने कहा, ‘‘मेरी प्राथमिकता बदल गई है। मेरे लिए अब बच्चे पहले हैं और कुछ नहीं। अब मैं अपने बच्चों के हिसाब से चलती हूं और मुझे यह अच्छा लगता है। मैं एक सिपाही बन गई हूं जिसे निर्देश दिया जाता है कि अब क्या करना है। यह अच्छा है।’’(भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
टीवी शो की मेजबानी करेंगे फरहान अख्तर