एमा हैं सबसे सजी-संवरी हुई बाला..
‘हैरी पॉटर’ श्रृंखला की फिल्मों में काम कर नाम अपनी अलग पहचान बना चुकीं हॉलीवुड अदाकारा एमा वाटसन को ब्रिटेन की सबसे सजी-संवरी महिला का खिताब दिया गया है।उन्होंने यह खिताब अपनी ड्रेसिंग सेन्स के लिए जीता और इस दौड़ में फैशन के लिए मशहूर विक्टोरिया बैकहम और सिएना मिलर को शिकस्त दी।ग्लैमर मैगजीन की तरफ से 25 हजार लोगों पर किए गए इस सर्वे में एमा वाटसन को पहला और विक्टोरिया बैकहम को दूसरा स्थान मिला। इसके अलावा किरी नाइटली, चेरिल कोल और सिएना मिलर अंतिम पाँच में जगह बनाने में कामयाब रहीं। (भाषा)