मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

आत्मकथा में पूर्व पति को भूली कोल

कोल की आत्मकथा में पूर्व पति छूटे

आत्मकथा में पूर्व पति को भूली कोल -
PR

पॉप स्टार चेरिल कोल ने अपनी आत्मकथा में पूर्व पति फुटबॉल खिलाड़ी एश्ले कोल को कोई स्थान नहीं दिया है

चेरिल ने पति की बजाय उनके प्रेमी समझे जाने वाले प्रेमी ‘ब्लैक आइड पीज’ स्टार विलियम और डांसर डेरेक की चर्चा की है

‘गर्ल्स एलाउड’ गायिका चेल्सिया के स्ट्राइकर की चार साल तक पत्नी रही थी। जब एश्ले ने उन्हें धोखा देने की बात स्वीकार कर ली तब चेरिल बेहद नाराज हो गई। उन्होंने पति को माफ करने के बजाय तलाक लेना उचित समझा

इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है कि चेरिल की 253 पृष्ठों की आत्मकथा ‘थ्रू माई आइज’ में एश्ले का एक बार जिक्र तक नहीं है। 27 वर्षीय पॉप स्टार ने लिखा है कि विलियम उन्हें बहुत अच्छे लगते हैं, जबकि डेरेक को उन्होंने स्वीट हार्ट कहा है। (भाषा)