अब आगे बढ़ना चाहती हैं कर्टनी कॉक्स
मशहूर टीवी सीरिज ‘फ्रेंड्स’ की स्टार कर्टनी कॉक्स का कहना है कि तलाक के बाद अब वह आगे बढ़ना चाहती हैं।डेली स्टार के अनुसार तलाक के बाद उन्होंने किसी भी पुरुष को डेट नहीं किया है और अब वह इस मूड में हैं। कॉक्स का कहना है कि उनके पास कई प्रस्ताव आ रहे हैं और वह भी किसी संबंध में रहकर आगे बढ़ना चाहती हैं। (भाषा)