मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
  6. अकेले वेलेंटाइन डे मनाएंगे जैक एफ्रोन
Written By भाषा

अकेले वेलेंटाइन डे मनाएंगे जैक एफ्रोन

वेलेंटाइन डे
‘हाईस्कूल म्यूजिकल’ स्टार जैक एफ्रोन ने कहा है कि वह दिल से ‘रोमांटिक’ हैं लेकिन वह इस साल अपना वेलेंटाइन डे अकेले ही मनाएंगे।

शोविज्स्पाई ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, पूर्व में अभिनेत्री वैनेसा हडगन्स के साथ डेटिंग करने वाले अभिनेता ने कहा कि इस साल के वेलेंटाइन डे के लिए मेरी कोई योजना नहीं है।

उन्होंने कहा कि मैं एक रोमांटिक आदमी हूं। मुझे गीत लिखना या पेटिंग करना पसंद है। हालांकि इस साल के वेलेंटाइन डे के लिए मेरे पास कोई योजना नहीं है। हाल ही में 24 वर्षीय एफ्रोन के अभिनेत्री लिली कोलिनस के साथ डेटिंग करने की अटकलें थीं। (भाषा)