होली खेलें मगर संभलकर
होली खेलने से पूर्व अपनाएँ टिप्स
* अगर आपको तेल लगाना अच्छा नहीं लगता है तो कोई लोशन लगा लें। इसके उपयोग के बाद आप जितना भी रंग लगाना चाहें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आपकी त्वचा पर पक्का रंग नहीं चढ़ पाएगा। * होली खेलते समय अपने आँखों के आस-पास और पलकों पर भी तेल लगा लें। इससे आपको आँखों को रंगों से बचाव करने में मदद मिलेगी।* अगर सूखा रंग आपकी आँखों में चला गया है तो आँखों को साफ पानी से धोएँ। बार-बार धोने पर आँखों में कोई परेशानी नहीं होगी। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप आँखों को मसले नहीं, इससे आँखों में जलन होगी। साथ ही आँखों के खराब होने का भी डर रहेगा।* रंग खेलने के थोड़ी देर बाद आँखों में गुलाब जल डाल कर आराम कर लें। इससे आपकी आँखें ठीक हो जाएँगी। आपका होली खेलने का कार्यक्रम पूरा हो गया है और अब आप नहाने की तैयारी में हैं तो हमारे द्वारा बताई जा रही कुछ बातों को आप जरूर ध्यान रखें...* नहाने से एकाध घंटा पूर्व आप मुलतानी मिट्टी को भिगो दें। नहाते समय रंगी त्वचा पर भिगोई हुई मुलतानी मिट्टी लगाएँ और थोड़ी देर सूखने दें। तत्पश्चात उसे धोएँ। यह शरीर का रंग छुड़ाने में काफी हद तक मदद करेगा। * बेसन, मीठा तेल और मलाई- इन तीनों को जरूरत के अनुसार लेकर हल्का सा पानी मिलाकर इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे और हाथ-पाँव पर लगाएँ और सूखने के बाद हाथ से मसलकर निकाल दें। इससे आपकी त्वचा पर लगा रंग उतर जाएगा। * या फिर दो चम्मच नींबू के रस में आधी कटोरी दही मिलाकर रंगवाले हिस्सों में लगाएँ और ताजे या गरम पानी से नहा लें। इससे भी आपका रंग जरूर उतर जाएगा।* अगर शरीर पर काफी गाढ़ा रंग चढ़ गया है और उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है तो आप केरोसिन में एक कपड़ा भिगोकर कलर वाले स्थान पर हल्के हाथ से मसलें। इससे आपके शरीर पर लगा रंग जल्द ही छू मंतर हो जाएगा। * नहाने के बाद शरीर पर क्रीम लगाना न भूलें। अगर आप होली खेलने से पहले ही हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को अपना लेते हैं तो किसी भी प्रकार के रंगों का कोई प्रभाव आपके शरीर पर नहीं रहेगा। और आप सही मायने में होली के त्योहार का लुत्फ उठा पाएँगे।