शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. हिन्दू धर्म
  4. Shri mahakaleswar temple
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 नवंबर 2016 (10:38 IST)

महाकालेश्वर मंदिर के प्रसादी लड्डू की बिक्री बढ़ी

महाकालेश्वर मंदिर के प्रसादी लड्डू की बिक्री बढ़ी - Shri mahakaleswar temple
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से यहां लड्डू सहित अन्य प्रसाद की बिक्री में बढौत्री हुई, जिससे लाखों रुपए की आय प्राप्त हुई है।

सहायक प्रशासक प्रीति चौहान ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में देश विदेश के सैकडों की संख्या में दर्शनार्थी यहां दर्शन के लिए आते हैं और मंदिर प्रशासन से भस्म-आरती-भोग प्रसाद के पैकेट ले जाते हैं। 
 
आरती भोग प्रसाद के लिए लड्डू बनाए जाते हैं। नवंबर माह में अभी तक लड्डू प्रसादी 15 हजार 586 किलोग्राम एवं भस्म- आरती-भोग प्रसादी दो हजार 88 किलोग्राम विक्रय की गई। लड्डू प्रसादी इस माह में सर्वाधिक 1146 किलो (14 नवंबर) के दिन विक्रय की गई। वही भस्मी प्रसादी इस माह की (03 तारीख)  के दिन सर्वाधिक 331 किलो विक्रय की गई। इस माह 13 किलो से अधिक लड्डू प्रसादी ऑनलाइन क्रय हुई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मां बगुलामुखी की सरलतम तांत्रिक प्रयोग- साधना और पूजा