नर्मदा नदी : कुछ खास बातें
भारत की सबसे प्राचीन नदी मानी जाने वाली नर्मदा हमारी प्राणवाहिनी रही है। सभी पापों से मुक्ति के लिए पवित्र नदियों में स्नान का महत्व है, जबकि नर्मदा मैया के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति अपने सभी पापों से मुक्त हो जाता है।
* एक अनुमान के अनुसार भारत वर्ष की सबसे प्राचीन नदी नर्मदा है। * नर्मदा नदी की उद्गम स्थली अमरकंटक पठार है। * इसका अवतरण लगभग चार से छ: करोड़ वर्ष पूर्व क्रिटेशियस युग के पहले सतपुड़ा विंध्याचल पर्वत श्रेणी से आने वाली जलधाराओं का वहन करने वाली धारा नर्मदा के रूप में हुआ।