• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. कथा-सागर
Written By WD

वे सयाने निकले

लघुकथा

वे सयाने निकले -
ज्योति जैन
रिसेप्शन की गहमा-गहमी में उस झुण्ड में वार्तालाप का विषय कुमार थे।

' यार! वो तो बड़े शाणे निकले ! '

' और क्या, सामूहिक विवाह में बेटी को निपटा दिया'

' हाँ, सारा पैसा बचा गए!'

NDND
ये शाणे कुमार साहब वे थे जिन्होंने एकमात्र बेटी का सामूहिक विवाह में कन्यादान किया और विवाह के लिए जमा किए पैसों से बेटी का पूरा घर बसा दिया था। क्योंकि उनका दामाद एक अनाथ और हॉस्टल में रहने वाला एक पढ़ा लिखा होशियार नौजवान था। जो तरक्की की सीढि़याँ चढ़ता जा रहा था।

सचमुच वे शाणें नहीं सयाने निकले।