• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. कथा-सागर
Written By WD

रुई का फाहा

रुई का फाहा -
चेतना भाटी

WDWD
काली-चिकनी चौड़ी सड़क पर वह एक भटका हुआ रुई का फाहा था, जिसे घड़ीभर को भी चैन नहीं था। सड़क पर आते-जाते, सर्र-सपाटे से दौड़ते वाहनों के पीछे बेचैनी से इधर-उधर भागता-उड़ता, नाचता-घूमता।

एक गाड़ी इधर से निकली, वह हवा के दबाव में उधर ही दौड़ा-उड़ा। एक कार उधर से आई, वह हवा के प्रवाह में उधर ही बहा। कभी दोनों ओर से वाहनों के आने के कारण चकरघिन्नी हुआ गोल-गोल घूमने लगता। ऊपर उठता, नीचे गिरता, गोल-गोल घूमता, भागता, गर्ज यह कि सुकून नहीं पल भर को, आराम नहीं एक क्षण को, चैन की साँस ही न ले पाए बस दम फुलाता रहे हर दम, असुरक्षित-आतंकित पल-प्रति-पल।

ऐसे ही भागते-दौड़ते, उठते-गिरते वह सड़क के किनारे की मिट्टी में जा पड़ा। एक बार और फिर वहीं जमकर रह गया शांति और आराम के साथ।

'अपनी मिट्टी से जुड़े बिना चैन कहाँ? आराम कहाँ?'- पास ही बने आलीशान बंगले के भव्य टैरेस पर खड़े एनआरआई ने आह भरी।
उधर मिट्टी भी तो गीली थी।