गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

नन्हा सा नया सूरज झाँका

नन्हा सा नया सूरज झाँका -
नीति अग्निहोत्री
WDWD
नया यशोगान गाया आकाश ने

जब एक नवीन भोर में

नन्हा सा नया सूरज झाँका

अगवानी में धरा ने

बिछा दिए पलक-पांवड़े

सर्द हवाओं ने प्रणाम कहा

और सूरज की गर्मी को

फैलाया चारों तरफ, ता‍कि

सभी को गर्मी व सुकून मिले

हर नई भोर जोड़ती है

प्रकृति और मनुष्य को एक

अनाम, अलिखित बंधन में सदा

जो जारी रहता आया है सदियों से

जारी रहेगा जब तक जीवन है

जीवन की अगवानी में यह

सारा तामझाम चलता है

हर दिन प्रात: नए संकल्प के साथ

एक नया बोध मिलता है कि

बस जियो और जीने दो ।