मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

तुम्हारे हाथों को छुआ मैं वसंत हुई

वसंत
NDND
इन्द्रधनुषों से घिरी हुई हूँ मैं

जब से तुमने मुझे

नाम से पुकारा है ।

जबसे तुम्हारे हाथों को छुआ

मैं वसंत हुई

फिर पतंगों सा उड़ा मन

देख कर तुमको।