0
Hindi Jokes : मैं 24 साल की हूं
गुरुवार,अगस्त 11, 2022
0
1
चिंटू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी।
हर बार शादी होते होते टूट जाती।
1
2
एक बहुत ही सुंदर स्लोगन
रेस्टोरेंट के बाहर पढ़ने को
मिला....
आलसी पत्नियां
हमारी अन्नदाता हैं।
2
3
पुराने गणित के गुरुजी मिल गए,
रिटायर हो चके थे।
हाल चाल पूछा,
मन प्रसन्न हो गया।
चलते समय मैंने उनका मोबाइल नम्बर पूछा
3
4
4 चीजें इंसान को कभी खुश नहीं रख सकती।
कार
मोबाइल
टीवी और
बीवी।
4
5
दो चम्मच सौंफ, थोड़ा सा तेज पत्ता को दोनों को पानी में अच्छी तरह उबालकर एक सूती वस्त्र में बांधकर दो दिन के लिए धूप में सुखाने को रख दें। सूखने के बाद उसे पीस लें और इसमें एक-एक चम्मच पिसी हल्दी व लालमिर्च और एक चम्मच पिसा हुआ जीरा व चीनी ...
5
6
क्यों बीवी के जन्मदिन या शादी का तोहफ़ा हर साल का सबसे बड़ा सवाल होता है...आइए जानते हैं कुछ टिप्पणी बीवी की... तोहफे में घड़ी दी...
बीवी: समय देखने से क्या मिलेगा... मेरा समय तो तभी से खराब हो गया जब मैंने तुमसे शादी करी।
पति: Shocked
6
7
एक शौहर ने दो निकाह किए ??
और दोनों बीवी से बहुत प्यार करता था
दोनों ही के साथ
बड़ा इंसाफ़ का मामला भी रखता था.
तक़दीर का फ़ैसला देखिए...
दोनों ही बीवियों का
एक ही वक़्त में इंतेक़ाल हो गया.
शौहर ने
इंसाफ़ के तक़ाज़े से ये चाहा...
कि
दोनों ...
7
8
झुमरू ने आज रेडियो पे अपना पसंदीदा गाना सुना और डायरी के पन्ने पर जल्दी जल्दी में हाथो हाथ नोट कर लिया! झुमरू ने जैसा सुना वैसा नोट किया... उसने जैसा नोट किया वैसे हमने यहाँ चेप किया।
चुप हुए सारे नगाड़े होय क्या चाट हो गई
तूने क्या जल लगाया दिन ...
8
9
पत्नी – आज शाम को आते समय कुछ राखियाँ लेते आना
पति – मैं क्यों लाऊं तेरे भाई के लिए ?
पत्नी – मेरे भाई के लिए नहीं वो मेरी तीनों सहेलियां आ रही हैं उनके लिए
वो तुम्हें राखी बांधेगी
पति underground है
हैप्पी रक्षाबंधन
9
10
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया। उनको बात करने के लिए अकेले बैठा दिया गया।
लड़की डरते-डरते बोली: भैया आप कितने भाई-बहन हो?
लड़का: थोड़ी देर पहले तीन थे, अब चार हो गए।
Happy Raksha Bandhan
10
11
काम वाली बाई का स्टेटमेंट :
साहब को राखी बांधा
तो सिर्फ़ 100 रुपये दिए…!
पर मेमसाब ने ख़ुशी
के मारे 1100 रुपए दे दिए…!
11
12
प्रेमिका (अपने मनचले से) - ना पिताजी की मार से,
...ना मां की फटकार से,
...ना जूतों की बौछार से।
तुम्हारे जैसे लोग सुधरेंगे रक्षाबंधन के त्योहार से... ।
12
13
पत्नी को मायके की जबरन याद दिलाएं…!
.
इतना कि वो मायके जाने के लिए तड़प उठें…!
.
तब फिर एक दिन वह सुख भरा दिन आएगा जब पत्नियाँ मायके जाएँगी….!
.
अपनी अपार ख़ुशी को छुपाते हुए उदास मन से…!
.
प्यार के दिखावे के साथ…!
.
पत्नी को ट्रेन में बैठा ...
13
14
इस बार न्यूज चैनल वाले
प्रतिवर्ष अनुसार राखी पर
"नकली मावे से बनी मिठाई से सावधान" वाली खबर
दिखाना ही भूल गए।
14
15
मौसम विभाग की चेतावनी
मायके गए सभी तूफान 4 दिन में वापिस आने की प्रबल संभावना ... सावधान रहें..
15
16
रमन ने बड़ी हिम्मत करके एक लड़की को प्रपोज किया।
लड़की बोली - फ्रेंडशिप की डेट तो संडे को निकल गई...!!
........
........
आज तो सिर्फ...
राखी के फॉर्म भरे जा रहे हैं!!
16
17
चिंटू अपने दोस्त से - वो पायल छनकाती आई थी। वो पायल छनकाती चली गई।
17
18
वो राखी का त्यौहार था... भाई राखी बांधने को तैयार था...
18
19
एक बैठक में आठ कचोरी खाने का त्याग
पहली कचोरी ईश्वर का प्रसाद स्वरूप है।
दूसरी उनके लिए जिनको डॉक्टर ने खाने का मना बोला है।
तीसरी इंदौर के बाहर गए इंदौरी दोस्तों के नाम की !
चौथी कचोरी, इंदौर से बाहर के दोस्तों की
पांचवीं कचोरी पूर्वजों की ...
19